कन्डेरे समाज हरियाणा की संगठनात्मक मजबूती को लेकर प्रदेश स्तरीय दौरा, हो रहे विभिन्न कार्यक्रम
फरीदाबाद, 29 दिसम्बर। कन्डेरे समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर कन्डेरे के नेतृत्व में समाज की संगठनात्मक मजबूती, सामाजिक एकता और भावी रणनीति को लेकर प्रदेश स्तरीय दौरे का कार्यक्रम तय किया गया है। इस दौरे के अंतर्गत समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, समाजसेवी एवं कार्यकर्ता हरियाणा के विभिन्न जिलों में बैठकें और संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्डेरे समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चंद्र कन्डेरे, राष्ट्रीय महासचिव जगमोहन एवं राष्ट्रीय सलाहकार विजयपाल अन्य पदाधिकारियों के साथ हरियाणा भ्रमण पर हैं। यह दौरा 27 दिसंबर सेे शुरू हुआ। जिसमें 27 को कन्डेरे समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें हरियाणा की वर्तमान स्थिति, समाज के समक्ष मौजूद चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया 28 दिसंबर को मीटिंग गुडग़ांव एवं धारूहेड़ा मैं हुई समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। 29 दिसंबर को एसजीएम नगर में समाज की बैठक हुई। जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं और समाज के गणमान्य लोगों से प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर कंडेरे ने संबोधित किया। 30 दिसंबर को पलवल में सामाजिक एवं संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। दौरे का समापन 31 दिसंबर को मलेरना गांव बल्लभगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। इस दौरान समाज के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, युवाओं को जोडऩे तथा सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी। कंडेरे समाज के नेताओं ने बताया कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य समाज में एकजुटता बढ़ाना, संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना और समाज के हितों को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाना है। साथ ही युवाओं को सामाजिक गतिविधियों से जोडक़र उन्हें नेतृत्व के लिए प्रेरित किया जाएगा। समाज के लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे कंडेरे समाज के लिए एक नई दिशा देने वाला कदम बताया है।