सुगंधा क्रिकेट क्लब ने क्रेजी क्रिकेट क्लब पहलादपुर को 7 विकेट से हराया।


फरीदाबाद : 28th रविंदर फागना मिक्स कॉरपोरेट संडे डे कप 2025, रविंद्र फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद में खेला गया, यह मैच क्रेजी क्रिकेट क्लब पहलादपुर और सुगंधा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। सुगंधा क्रिकेट क्लब ने क्रेजी क्रिकेट क्लब पहलादपुर को 7 विकेट से हराया। क्रेजी क्रिकेट क्लब प्रहलादपुर ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया क्रेजी क्रिकेट क्लब पहलादपुर की टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 19.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए क्रेजी क्रिकेट क्लब पहलादपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहित बिष्ट ने 51 गेंद में 9 चौक 1 छक्के की मदद से 68 रन, सचिन अहलूवालिया ने 23 गेंद में 2 चौक 3 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। सुगंधा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए योगेश कुमार ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट, मोहम्मद अली ने 4 ओवर मैं 38 रन देकर 2 विकेट,अंकित पासवान,संजीव गुप्ता, महबूब हुसैन और मोहम्मद मकबूल ने 1–1 विकेट हासिल किया। सुगंधा क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर जीत हासिल की। सुगंधा क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अयान सिद्दीकी 40 गेंद में 5 चौक 6 छक्के की मदद से 67 रन, योगेश कुमार ने 29 गेंद में 7 चौक 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। क्रेजी क्रिकेट क्लब पहलादपुर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए वीरेंद्र सिंह, सचिन अहलूवालिया और श्री चंद ने 1–1 विकेट हासिल किया।

इस मैच का मैन ऑफ द मैच योगेश कुमार को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द मैच मोहित विश्व को दिया गया।