इस मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने आर पी सी ए पाली को 47 रन से हराया।

फरीदाबाद : प्रैक्टिस मैच 2025, रविंद्र फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद में खेला गया, यह मैच रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी और आर पी सी ए पाली के बीच खेला गया। इस मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने आर पी सी ए पाली को 47 रन से हराया। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से टीम ने 37.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंशुल खटाना ने 36 गेंद पर 3 चौक 1 छक्के की मदद से 30 रन, आतिफ खान ने 58 गेंद में 6 चौके की मदद से 47 रन बनाए। आर पी सी ए पाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिनव पांडे और जष्न ने 3–3 विकेट और कृष्णा राजपूत ने 8 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आर पी सी ए पाली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 27.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा आर पी सी ए पाली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दक्ष भड़ाना ने 18 गेंद में 3 चौक की मदद से 16 रन और प्रीत कुमार ने 24 गेंद में 3 चौक की मदद से 15 रन बनाए। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मयंक नायक ओर विपिन शर्मा ने 3–3 विकेट, आशीष गिरी, प्रीत और कविस ने 1–1 विकेट हासिल किया

इस मैच का मैन ऑफ द मैच विपिन शर्मा को दिया गया और फाइटर ऑफ द मैच अभिनव पांडे को घोषित किया गया।