जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में “यौन उत्पीड़न निवारण सप्ताह” का सफलतापूर्वक आयोजन
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में “यौन उत्पीड़न निवारण सप्ताह” का सफलतापूर्वक…
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में “यौन उत्पीड़न निवारण सप्ताह” का सफलतापूर्वक…
भाजपा फरीदाबाद जिला कार्यकारिणी की बैठक 21 दिसंबर को
“अटल स्मृति वर्ष” के रूप में मनाई जाएगी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती
फरीदाबाद 18 दिसम्बर । भारतीय जनता पार्टी जिला फरीदाबाद द्वारा 21 दिसंबर को जिला कार्यकारिणी बैठक का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यकारिणी बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त करने, आगामी संगठनात्मक रणनीति व कार्यक्रमों पर विचार, केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार तथा भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष को “अटल स्मृति वर्ष” के रूप में मनाने हेतु विस्तृत कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। भाजपा ज़िला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने ज़िला कार्यालय अटल कमल पर आयोजित बैठक में यह जानकारी दी।
श्री रामपाल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यवक्ता के तौर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यकारिणी बैठक में फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मंत्रीगण, विधायकगण, नगर निगम महापौर, जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भी उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक में भाजपा ज़िला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, ज़िला उपाध्यक्ष हरेन्द्र भड़ाना, पंकज सिंगला, मुकेश शर्मा, सीमा भारद्वाज, धर्मबीर भड़ाना, एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ, ज़िला सचिव , गिर्राज त्यागी, तरनजीत सिंह भाटिया, मनीष छोंकर, पुनीता झा, सुनील कुमार, अनुराधा डिगवाल, कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, कार्यालय सचिव राज मदान, मन की बात जिला संयोजक अरुणिमा सिंह, आईटी प्रमुख शिवम् रतन, मोर्चों के ज़िला अध्यक्ष राजबाला सरधाना, सचिन ठाकुर, जैजू ठाकुर, फ़हीम अहमद, प्रवीण चौधरी, गौरव चौहान और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि इस वर्ष भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी है। अटल जी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने अपनी दूरदर्शिता, लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन और राष्ट्रवादी सोच के बल पर भारत को 21वीं सदी की दिशा में अग्रसर किया। उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में इस वर्ष को “अटल स्मृति वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है। 25 दिसंबर, अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर अटल जी के आदर्शों, उनकी नीतियों और सुशासन की परंपरा को जन-जन तक पहुंचाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
श्री रामपाल ने अटल शताब्दी वर्ष के निमित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 24 दिसंबर को अटल जी की सभी प्रतिमाओं एवं स्मारकों की साफ-सफाई एवं रखरखाव तथा सांय में प्रतिमाओं पर दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा। 25 से 31 दिसंबर के मध्य सभी विधानसभाओं में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिले में कवि सम्मेलन, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसे सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। अटल जी के जीवन, विचारों एवं उपलब्धियों पर आधारित ग्राफिक्स, वीडियो एवं रील्स का सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा । उन्होंने ज़िला कार्यकारिणी बैठक और अटल जयंती के लिए ज़िले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी तय की और जिले के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से अटल स्मृति वर्ष के अंतर्गत आयोजित सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा अटल जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की है।