सीवर पानी कनेक्शन हेतु 19 और 20 दिसम्बर को भी लगेंगे कैंप
फरीदाबाद, 17 दिसंबर। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा-निर्देशों पर तथा निगम की अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती सलोनी शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी 19 और 20 दिसंबर को शहर में विभिन्न स्थानों पर पानी व सीवर कनेक्शन को वैध/नियमित कराने के लिए विशेष कैंप आयोजित किए गए।
इन कैंपों में संबंधित जोनों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर ही आवेदन स्वीकार कर नागरिकों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। कैंपों के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर कनेक्शन से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करने की सुविधा मिली, जिससे आमजन को काफी राहत मिली।
निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित कैंपों में पहुंचकर अपने पानी व सीवर कनेक्शन को वैध कराएं और नगर निगम के कार्यों में सहयोग करें।
नगर निगम द्वारा इस प्रकार के जनहितकारी कैंप आगे भी जारी रहेंगे।
यहां पर आयोजित होगें कैंप .
बल्लभगढ़ जॉन 2 में शिव मंदिर भाटिया कालोनी,एनआईटी जॉन 3 में पर्वतीय कॉलोनी बूस्टर, एनआईटी 1 में मुजेसर सामुदायिक भवन नियर रेलवे फाटक और ओल्ड जॉन 2 के सेक्टर 37 स्थित निगम के बिल ब्रांच में कैंप लगाए जाएंगे।