स्वच्छ जल उपलब्धता की दिशा में बड़ा कदम राजीव कॉलोनी सेक्टर 18 में 3.5 लाख की लागत से ट्यूबवेल का हुआ लोकार्पण संपन्न हुआ।

Faridabad News : राजीव कॉलोनी सेक्टर 18 में BMR स्कूल के समीप 3.5 लाख रुपये की लागत से स्थापित नए ट्यूबवेल का आज लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा  यह परियोजना क्षेत्र में स्वच्छ जल उपलब्ध कराने और लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह ट्यूबवेल जन-जन तक स्वच्छ जल पहुंचाने के संकल्प को सशक्त करता है और भारतीय जनता पार्टी की उस नीति को मजबूती देता है जिसमें विकास सीधे लोगों के जीवन में दिखाई दे और हर परिवार को इसका लाभ मिले।

लोकार्पण कार्यक्रम में कुंदन सैनी जी, महेन्दर सिंह जी, श्याम मनोहर शर्मा जी, लक्ष्मण पंचायत जी, पवन कुमार जी, मनीष शर्मा जी, दीपक कुमार जी, सतनाम सिंह जी, गुरदीप सिंह जी, मुख्तार सिंह जी तथा सुनील कुमार जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि पार्षद सचिन शर्मा जी, फरीदाबाद जिला महामंत्री परवीन चौधरी जी, तथा समाजसेवी मनीष राघव जी ने कहा कि जल आपूर्ति से जुड़ी यह महत्वपूर्ण सुविधा क्षेत्र के हजारों निवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है और आने वाले दिनों में ऐसे कार्यों को और गति दी जाएगी।