पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक.1 का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद,11 दिसम्बर 2025 पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक.1 का वार्षिकोत्सव  बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीजीडब्ल्यूबी अवर सचिव वैज्ञानिक 'एस.एन द्विवेदी' उपस्थित रहे। विशेष रूप से बीएस भाटी, अंबिका कालरा, रंजन प्रसाद, रंजू जावा उपस्थित रही। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य 'बीर सिंह', उप प्रधानाचार्या एल.एन. दास ने आए हुए अतिथियों का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर चित्रा, हरिओम, वंसला बैंसला रश्मि, सुमन रोहिल्ला, शरीफ आलम सहित अन्य अध्यापक वृन्द मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ 'मां सरस्वती' के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित से किया गया। छात्रों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर विभिन्न छात्रों ने पंजाबी भांगड़ा, राजस्थानी नृत्य, हरियाणवी नृत्य, उत्तराखण्ड नृत्य, हिमाचली नृत्य प्रस्तुत किया इसके तत्पश्चात  छात्राओं ने योग क्रियाओं को प्रस्तुत किया। छोटे बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण तथा मोबाइल से हो रहे नुकसानों पर भी नाटिका प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

उपस्थित छात्र, अभिभावकों व अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि  एस.एन द्विवेदी ने कहा कि आज के  बच्चे कल देश का भविष्य होंगे। इन में से ही कोई आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन करेगें। वर्ष 2047 तक भारत को विश्व में पूर्ण विकसित बनाना है। वर्ष 2047 पूर्ण विकसित वर्ष के नाम से जाना जाएगा। ये भारत सरकार का एक विज़न है। जिसका लक्ष्य 2047 में स्वतंत्रता के 100वें वर्ष तक भारत को एक पूर्ण विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राष्ट्र बनाना है, जो आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन पर केंद्रित है, जिसमें युवा, गरीब, महिलाएं और अन्नदाता इसके चार मुख्य स्तंभ हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य 'बीर सिंह' ने कहा कि छात्रों को हाई क्वालिटी की शिक्षा उपलब्ध करवाना केन्द्रीय विद्यालय संगठन का उद्देश्य है। जिसके तहत विद्यालय के खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में छात्र नित नए आयाम स्थापित करने में लगे हुए है।

विद्यालय की उप प्रधानाचार्या एल.एन. दास ने छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का उद्देश्य समाज के विकास के लिए आवश्यक  बताया। शिक्षा से व्यक्ति को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने, अपने विचारों को व्यक्त करने और समाज में योगदान करने में मदद मिलती है। मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।