
सीवर और पानी विषय पर एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने आज निगम मुख्यालय के कांफ्रेंस हॉल में सीवर और पानी से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी ज़ोन के क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी, एसडीओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने बैठक में निर्देश दिए कि निगम क्षेत्र में सीवर और पानी के कनेक्शनों को वैध तरीके से सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शनों को नियमित कर सुविधाओं को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने में सभी अधिकारी और फील्ड कर्मचारी सक्रिय भूमिका निभाएं।
बैठक में क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी सृष्टि बब्बर, दीपा पब्बी, सुमन रतरा, अशोक कुमार,दिनेश कुमार,विनोद कुमार एसडीओ नवीन सहित संबंधित इंस्पेक्टर और पानी के कनेक्शन संबंधी कार्यों को देखने वाले सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि फील्ड में कार्यरत टीमें सुनिश्चित करें कि नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे हों।
बैठक में सीवर और पानी के बिल की रिकवरी के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई और सभी को बेहतर कार्य करने और आमजन को बेहतर सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।