बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा फ़रीदाबाद कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया जीत का उत्सव

जनता ने विकाससुशासन और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर जताया अटूट विश्वास : पंकज पूजन रामपाल

फरीदाबाद 14 नवम्बर । बिहार में NDA की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि  बिहार की यह जीत विकास की जीत हैसुशासन की जीत है और भाजपा के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक है। यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व और उनके द्वारा देश में किए जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों पर जनता की मोहर है । “बिहार की जनता ने गुंडाराजअराजकतापरिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है। देश की जनता अब केवल विकासपारदर्शिता और स्थिर शासन चाहती है। इसी वजह से उन्होंने NDA और भाजपा पर अपना भरोसा एक बार फिर मजबूती से जताया है।”

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की प्रचंड और निर्णायक जीत के उपरांत भाजपा फ़रीदाबाद कार्यालय अटल कमल में आज अभूतपूर्व उत्साह और जोश के साथ विजय उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर फ़रीदाबाद जिला भाजपा अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्तापदाधिकारी और समर्थक एकत्र हुए और एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकरढोल-नगाड़ों के साथ जीत का उत्सव मनाया। कार्यालय में मोदी जिंदाबादभाजपा जिंदाबाद के जयकारे गूँज उठे और कार्यकर्ताओं ने नाचकर अपनी ख़ुशी मनाई ।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह अरुआ, हरेन्द्र भड़ाना, सीमा भारद्वाज, जिला सचिव मनीष छोंकर, गिर्राज त्यागी, पुनीता झा, पूर्व जिला महामंत्री आर.एन सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य, कृष्ण कुमार शर्मा, प्रभा सोलंकी, मंडल अध्यक्ष तृप्ति माला, कृष्ण पहलवान, नरेश भाटी, ललित भारद्वाज,संदीप बिधुड़ी, सौभाग्य लक्ष्मी,अभिषेक राणा व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

 

श्री पंकज पूजन रामपाल ने आगे कहा कि “जहां-जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने चुनाव प्रचार कियावहां-वहां NDA उम्मीदवारों को भारी समर्थन मिला और जनता ने भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों को ऐतिहासिक विजय दिलाई। फ़रीदाबाद के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी बिहार की जीत में महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान रहा। भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जरकैबिनेट मंत्री विपुल गोयलखाद्य मंत्री राजेश नागरविधायक धनेश अदलखा तथा फ़रीदाबाद के दर्जनों समर्पित कार्यकर्ताओं ने बिहार में पार्टी संगठन को मजबूत करनेचुनाव प्रबंधन में सहयोग देने और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को जीत की शुभकामनाएँ प्रेषित की ।