बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी की सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा को लेकर व्यवस्था के विषय में प्रेस वार्ता आयोजित
Faridabad News : आनंद धाम आश्रम, बल्लभगढ़ में आज बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की “सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा” की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर एक विशेष प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस वार्ता का उद्देश्य पदयात्रा के सफल आयोजन हेतु समुचित व्यवस्था और समन्वय पर चर्चा करना रहा।
इस अवसर पर श्रीमद् जगतगुरु विजय रामदेवाचार्य भैया जी महाराज के पावन सानिध्य में, मुख्य वक्ता श्री राजू दास जी महाराज (महंत हनुमानगढ़ी, अयोध्या) ने सनातन धर्म की अखंड एकता, राष्ट्र निर्माण में अध्यात्म की भूमिका, और समाज में धार्मिक समरसता बनाए रखने के महत्व पर अपने प्रेरणादायी विचार व्यक्त किए।
बैठक में श्री मुनिराज जी महाराज, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री टिपरचंद शर्मा जी, पार्षद दीपक यादव जी, श्री संदीप चाहर जी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेश कौशिक जी, जिला सह-मीडिया प्रभारी हन्नी कुमार जी, आईटी प्रमुख श्री तरुण राज शर्मा जी, श्री रिंकू कौशिक जी, श्री अजय शर्मा जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि आगामी पदयात्रा के लिए सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, भोजन-प्रसाद वितरण तथा स्वयंसेवक प्रबंधन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं ताकि कार्यक्रम अनुशासित और भव्य रूप से संपन्न हो सके।
अंत में सभी सनातन प्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर “एक राष्ट्र, एक सनातन” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।