स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करें: डॉ. सिंधु

- डॉ. ब्रह्मदीप सिंधु ने फरीदाबाद के स्वास्थ्य संस्थानों का किया दौरा, व्यवस्था सुधारने पर जोर

फरीदाबाद, 03 नवंबर। हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंधु ने आज जिला फरीदाबाद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूएचसी मेवला महाराजपुर, यूएचसी एसजीएम नगर, पीएचसी अनंगपुर तथा सीडी सेक्टर-7 का दौरा किया। निरीक्षण के समय फरीदाबाद के सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा भी उनके साथ उपस्थित रहे।

डॉ. सिंधु ने सभी केंद्रों पर कार्यरत स्टाफ को स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम जनता तक समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यूएचसी मेवला महाराजपुर में निर्माणाधीन डिलीवरी हट (Delivery Hut) को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीबी प्रोग्राम, मेंटल हेल्थ प्रोग्राम, आधार आधारित हेल्थ आइडी (आभा), स्कूल हेल्थ तथा अन्य प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की तथा इन्हें और अधिक सक्षम रूप से लागू करने के निर्देश दिए।

डॉ. सिंधु ने कहा कि वे शीघ्र ही दुबारा निरीक्षण के लिए आएंगे और यदि किसी संस्थान में कार्यों में लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और संवेदनशील बनाने का संकल्प दोहराया।