अलविदा ही-मैन: कुछ देर में धर्मेंद्र की अंत्येष्टि, सदमे में पूरा बॉलीवुड, अमिताभ-अभिषेक श्मशान घाट पहुंचे
मुंबई : न्यूज एजेंसी IANS ने यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक 89 साल के धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली। भारतीय फिल्म उद्योग के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की दुखद खबर से सिनेमाई जगत शोक में डूब गया है। 12 नवंबर की सुबह अंतिम सांस लेने वाले धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। उन्हें 31 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के बाद 12 नवंबर को सुबह लगभग साढ़े सात बजे डिस्चार्ज किया गया था। इसके बाद वे घर पर ही चिकित्सा प्राप्त कर रहे थे।
8 दिसंबर 1935 को पंजाब के साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में 65 वर्षों के अपने शानदार करियर में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। वे हिंदी फिल्म उद्योग के सबसे अधिक हिट फिल्मों वाले कलाकारों में शामिल रहे और दर्शकों द्वारा “हीमैन ऑफ बॉलीवुड” के खिताब से सम्मानित किए गए—एक पहचान जो आज भी बरकरार है।
1960 में *दिल भी तेरा हम भी तेरे* से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र 1960 के दशक में *आई मिलन की बेला*, *फूल और पत्थर* और *आए दिन बहार के* जैसी सफल फिल्मों से रातोंरात लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गए। *शोले*, *धर्मवीर*, *चुपके चुपके*, *मेरा गांव मेरा देश* और *ड्रीम गर्ल* जैसी अमर फिल्मों में उनके अभिनय को हमेशा याद किया जाएगा।
हाल ही में वे शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म *तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया* में नज़र आए थे। उनकी आगामी फिल्म *इक्कीस* — जिसमें वे अगस्त्य नंदा के साथ दिखाई देंगे — 25 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसमें उनके शानदार अंदाज़ की झलक देखने को मिली थी।
भारतीय सिनेमा में उनके योगदान और अमिट छाप को सदैव याद रखा जाएगा।