पेपरलेस रजिस्ट्रेशन पारदर्शिता और समाधान की ओर बड़ा कदम
फरीदाबाद : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने गुरग्राम और फरीदाबाद के सभी राजस्व अधिकारियों एवं संबंधित कर्मियों से अपील की है कि वे कल आयोजित होने वाले पेपरलेस रजिस्ट्रेशन सिस्टम के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से भाग लें।
कल दिनांक 28 नवंबर 2025 को मिनी सचिवालय गुरुग्राम में दोपहर 12 बजे तथा मिनी सचिवालय फरीदाबाद में शाम 4 बजे यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। आईटी डिवीजन हरियाणा की विशेषज्ञ टीम, संदीप शिरा GM-IT के नेतृत्व में इस प्रशिक्षण को संचालित करेगी।
मंत्री ने कहा कि यह सिस्टम राजस्व सेवाओं में पारदर्शिता गति और सुगमता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी एसडीएम, डीआरओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा उनके सहयोगी स्टाफ डाटा एंट्री ऑपरेटरों व प्रोग्रामर्स से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर इस प्रशिक्षण का लाभ अवश्य लें।
मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, समस्त प्रतिभागियों को बैठक के स्थान और समय की सूचना पूर्व में उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारू एवं समयबद्ध रूप से संपन्न हो सके इसे अत्यंत आवश्यक एवं उच्च प्राथमिकता का विषय बताया।