वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

फरीदाबाद : राजकीय बहूतकनीकी फरीदाबाद संस्थान में इंटर पॉलिटेक्निक वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें बहुतकनीकी संस्थान फरीदाबाद ने यह टूर्नामेंट जीतकर स्वर्ण पदक अपने खाते में हासिल किया। इस टूर्नामेंट में प्रदेश के अन्य बहुतकनीकी संस्थानो से आई  8 टीमों ने भाग लिया जिसमें बहुतकनीकी आदमपुर, सिरसा, मंडकोला, इंद्री, अंबाला, खानपुर की टीमें शामिल थी।
 
इंटर पॉलिटेक्निक वॉलीबॉल टूर्नामेंट बहुत ही रोचक रही जिसमें सभी टीमों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में बहुतकनीकी  सिरसा की टीम द्वितीय स्थान पर रही तथा बहुतकनीकी आदमपुर की टीम तृतीय स्थान पर रही। संस्थान की प्रधानाचार्य मीनू वर्मा ने जीत हासिल करने वाली टीमों को मेडल देकर के सम्मानित किया।