इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने यंग स्टार क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया
फरीदाबाद : प्रैक्टिस मैच 2025 बी अस स्पोर्ट्स अकादमी फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच यंग स्टार क्रिकेट अकादमी ओर रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने यंग स्टार क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया। यह मैच 40 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यंग स्टार क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 38.1 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए। यंग स्टार क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए भीम सिंह ने 63 गेंदों मैं 4 चौके, 2 छक्के की मदद से 51 रन, शिवम् यादव ने 13 गेंदों मैं 2 चौके की मदद से 21 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए। पुनीत सैन ने 4 ओवर मैं 2 मेडन 9 रन देकर 4 विकेट,ऋषभ ने 8 ओवर मैं 2 मेडन 28 रन देकर 3 विकेट, संयम सिंह ने 7 ओवर मई 45 रन देकर 2 विकेट और प्रकशित रावत और फैसल मालिक ने 1–1 विकेट लिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 36.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाकर जीत हासिल की। रविंदर फागना क्रिकेट आदमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रक्षित ने 89 गेंदों पर 15 चौकों, 1 छक्के की मदद से 101 रन, देव चौधरी ने 58 गेंदों पर 10 चौके की मदद से 66 रन बनाए। यंग स्टार क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए रेगन और ऋतिक शर्मा ने 1–1 विकेट हासिल किया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच रक्षित और फाइटर ऑफ द मैच भीम सिंह को घोषित किया गया।