इस मैच में वी आर सी सी इलेवन ने ब्रांड कैटल को 7 विकेट से हराया
फरीदाबाद। 25th रविंदर फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट टूर्नामेंट 2025 भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच ब्रांड कैटल ओर वी आर सी सी इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच मैं वी आर सी सी इलेवन ने ब्रांड कैटल को 7 विकेट से हराया। यह मैच 20 ओवर का था और वी आर सी सी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ब्रांड कैटल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 14 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए। ब्रांड कैटल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गोरी ने 33 गेंदों मैं 4 चौके, 1 छक्के की मदद से 43 रन, विवेक ने 13 गेंदों मैं 2 चौके, 2 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। वी आर सी सी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए। राघव बत्रा ने 3 ओवर मैं 18 रन देकर 3 विकेट, तनिष्क, गांधी ओर हिमांशु गुलाटी ने 2–2 विकेट लेकर टीम को ऑल आउट कर दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वी आर सी सी इलेवन ने 9.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर बहुत ही शानदार जीत हासिल की। वी आर सी सी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आकाश शर्मा ने 32 गेंदों पर 7 चौकों, 4 छक्के की मदद से 63 रन, कार्तिक अरोड़ा ने 13 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 28 रन बनाए। ब्रांड कैटल की और से गेंदबाजी करते हुए अमन त्रिपाठी, वैभव ओर दीपक जुयल ने 1–1 विकेट लिया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच आकाश शर्मा और फाइटर ऑफ द मैच गोरी को घोषित किया गया।