इस मैच में चौधरी ज़िले सिंह हाई परफॉर्मेंस सेंटर ने इवांका स्पोर्ट्स क्लब को 47 रन से हराया

फरीदाबाद : 1st आल इंडिया शशि वशिष्ठ मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025, रविंदर  फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच चौधरी ज़िले सिंह हाई परफॉर्मेंस सेंटर और इवांका स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में चौधरी ज़िले सिंह हाई परफॉर्मेंस सेंटर ने इवांका स्पोर्ट्स क्लब को 47 रन से हराया, यह मैच 30 ओवर का था और चौधरी ज़िले सिंह हाई परफॉर्मेंस सेंटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चौधरी ज़िले सिंह हाई परफॉर्मेंस सेंटर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30 ओवर मैं 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। चौधरी ज़िले सिंह हाई परफॉर्मेंस सेंटर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए देव सोढ़ी ने 66 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 61 रन, पार्थ शर्मा ने 57 गंदो मैं 6 चौके की मदद से 48 रन बनाए। इवांका स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष्ण राजपूत, आशीष गिरी, हर्ष, विपिन, और संचित सभी ने 1- 1 विकेट लियाl इस लक्ष्य का पीछा करते  इवांका स्पोर्ट्स क्लब ने 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना पाई ओर 47 रन से मैच हार गई l इवांका स्पोर्ट्स क्लब  की ओर से बल्लेबाजी करते हुए भव्य राजपूत ने 48 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 43 रन, सार्थक भाटिया ने 35 गेंदों में 2 चौके की मदद से 17 रन बनाये l चौधरी ज़िले सिंह हाई परफॉर्मेंस सेंटर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिनव पांडे ने 4 ओवर मैं 14 रन देकर 2 विकेट, मयंक नायक, दक्ष भड़ाना ने 1- 1 विकेट लिए।

मैन ऑफ़ दा मैच पार्थ शर्मा व् फाइटर ऑफ दी मैच भव्या राजपूत को घोषित किया गया।