इस मैच में फरीदाबाद मेवरिक्स ने यंग ब्रिवर्स को 32 रन से हराया

फरीदाबाद। 25th रविंदर फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स  कॉरपोरेट टूर्नामेंट 2025 भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच फरीदाबाद मेवरिक्स ओर यंग ब्रिवर्स के बीच खेला गया। इस  मैच में  फरीदाबाद मेवरिक्स ने यंग ब्रिवर्स  को 32 रन से हराया। यह मैच 20 ओवर का था और फरीदाबाद मेवरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।  फरीदाबाद मेवरिक्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर मैं 3 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।  फरीदाबाद मेवरिक्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक चंदीला ने 31 गेंदों मैं 4 चौके, 2 छक्के की मदद से 50 रन, अमित शर्मा ने 38 गेंदों मैं 3 चौके, की मदद से 37 रन बनाए। यंग ब्रिवर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए। तुषार  ने 3 ओवर मैं 32 रन देकर 2 विकेट, प्रभात शर्मा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  यंग ब्रिवर्स ने 17.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। यंग ब्रिवर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रभात शर्मा ने 31 गेंदों पर 6 चौकों, 4 छक्के की मदद से 62 रन, रॉल्फ थाला ने 24 गेंदों पर 3 चौके व 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए। फरीदाबाद मेवरिक्स की और से गेंदबाजी करते हुए निखिल कुमार ने 3.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिये अंशुल भारद्वाज ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिये ओर गोविंद और वंश सिंह ने 1–1 विकेट लिया।

इस मैच का मैन ऑफ द मैच अंशुल भरद्वाज और फाइटर ऑफ द मैच प्रभात शर्मा को घोषित किया गया।