इस मैच मैं रूद्र क्रिक्रेट अकेडमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकेडमी को 3 विकेट से हरा
फरीदाबाद : प्रैक्टिस मैच 2025 भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच रूद्र क्रिकेट अकादमी ओर रविंदर फागना क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला गया। इस मैच मैं रूद्र क्रिक्रेट अकेडमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकेडमी को 3 विकेट से हरा दिया यह मैच 35 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिक्रेट अकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिक्रेट अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 27.2 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिक्रेट अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए देवांश सूर्या ने 63 गेंदों मैं 5 चौके की मदद से 59 रन बनाए, वही दिव्यांशु शेखर ने 41 गेंदों मैं 2 चौके की मदद से 26 रन बनाए। रूद्र क्रिकेट अकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए देवांश भड़ोला, विहान जॉली ने 3–3 विकेट ओर हाशिम खान, सागर कुशवाह ने 2–2 विकेट हासिल किए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रूद्र क्रिकेट अकेडमी ने 29 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर जीत हासिल की। कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए निखिल ने 54 गेंदों पर मै 4 चौके की मदद से 27 रन, उत्कर्ष भारद्वाज ने 45 गेंदों मैं 4 चौके की मदद से 25 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिक्रेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए देवांश सूर्या ने 7 ओवर मैं 1 मेडन 16 रन देकर 4 विकेट, प्रकशित रावत 7 ओवर मैं 1 मेडन 19 रन देकर 2 विकेट ओर हर्ष भारद्वाज ने 1 विकेट हासिल किया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच
विहान जॉली और फाइटर ऑफ द मैच देवांश सूर्या को घोषित किया गया।