फेडएक्स ने भारत में 23,000 से अधिक पेड़ लगाए, पर्यावरण संरक्षण की पहल को दी नई गति
भारत, 11 नवंबर 2025: विश्व की अग्रणी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी फेडएक्स कॉर्प. (NYSE: FDX) ने अपने वैश्विक सामुदायिक कार्यक्रम ‘फेडएक्स केयर्स’ के तहत वन ट्री प्लांटेड संगठन के साथ मिलकर भारत में 23,000 से अधिक स्थानीय और जलवायु-अनुकूल पेड़ों का रोपण किया है। लगभग 2.2 हेक्टेयर क्षेत्र में किए गए इस पौधारोपण से आसपास के समुदायों में 15,000 से अधिक लोगों को लाभ मिलने की अपेक्षा है। समय के साथ ये पेड़ लगभग 466* मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड को वातावरण से अवशोषित कर पृथ्वी के कार्बन संतुलन में सकारात्मक भूमिका निभाएँगे। यह पहल केवल पर्यावरण संरक्षण तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें फेडएक्स टीम सदस्यों और समुदाय के स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी भी रही। इस भागीदारी के माध्यम से जैव विविधता, कार्बन संरक्षण, और सामुदायिक नेतृत्व वाली पर्यावरण सुरक्षा के महत्व को समझने और आगे बढ़ाने का अवसर मिला।
*गणना विंडरॉक फॉरेस्टलैंडस्केप रेस्टोरेशन कार्बन स्टोरेज कैलकुलेटर पर आधारित है