इस मैच मैं एस एन स्पोर्ट्स क्रिक्रेट अकेडमी ने कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकेडमी को 103 रन से हरा दिया
फरीदाबाद। 9th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर–15 डे–नाइट क्रिक्रेट टूर्नामेंट 2025 भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच एस एन स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी व कुरुक्षेत्र क्रिक्रेट अकेडमी के बीच खेला गया। इस मैच मैं एस एन स्पोर्ट्स क्रिक्रेट अकेडमी ने कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकेडमी को 103 रन से हरा दिया यह मैच 40 ओवर का था और एस एन स्पोर्ट्स क्रिक्रेट अकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एस एस स्पोर्ट्स क्रिक्रेट अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर मैं 3 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए। एस एन स्पोर्ट्स क्रिक्रेट अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए चैतन्य ने 70 गेंदों मैं 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 106 रन बनाए, ऋषांत सिंह ने 110 गेंदों में 84 रन बनाए वहीं विराट त्यागी ने भी 45 गेंदों पर 77 रन जड़ दिए । कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए। यथार्थ मेहता, रिदम कंबोज ओर अभिनव बांगर ने 1–1 विकेट लिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकेडमी 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना पाई ओर 103 रन से हार का सामना करना पड़ा। कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए समरजीत ने 116 गेंदों पर 9 चौकों, की मदद से 66 रन बनाये वहीं वर्णित पुंढीर ने भी 68 गेंदों पर 7 चौके व 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाये । एस एन स्पोर्ट्स क्रिक्रेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए कार्तिक आधान और एकाक्ष कौशिक ने 2–2 विकेट लिया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच चैतन्य और फाइटर ऑफ द मैच समर जीत घोषित किया गया।