डी.ए.वी .शताब्दी महाविद्यालय में विस्तृत व्याख्यान का आयोजन
फरीदाबाद, 30 अक्टूबर। शताब्दी महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा सभागार में “वर्तमान समाज में पत्रकारिता का महत्व और रोजगार” विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर सरोज कुमारी दिल्ली विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कॉलेज रही।
मुख्य वक्ता डॉक्टर सरोज कुमारी ने अपने व्याख्यान में कहा कि पत्रकारिता आज के लोकतांत्रिक समाज की सबसे सशक्त कड़ी है। यह न केवल सूचना का माध्यम है, बल्कि समाज के विचार, विवेक और परिवर्तन का मार्गदर्शन भी करती है। पत्रकारिता के माध्यम से जनता तक सही जानकारी पहुँचती है और शासन व्यवस्था की पारदर्शिता बनी रहती है। उन्होंने यह भी बताया कि डिजिटल युग में पत्रकारिता के स्वरूप में बड़ा परिवर्तन आया है। आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब पत्रकारिता और सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकारों के लिए असीम संभावनाएँ खुली हैं।
उन्होंने छात्रों को पत्रकारिता को केवल पेशा न मानकर एक सेवा भावना के रूप में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में रिपोर्टिंग, एंकरिंग, कंटेंट राइटिंग, फोटो जर्नलिज़्म, और डिजिटल मीडिया प्रबंधन जैसे अनेक रोजगार अवसर उपलब्ध हैं।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ममता कुमारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन देवदत्त के द्वारा किया गया। यह व्याख्यान छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम में लगभग 100 विद्यार्थी के साथ साथ डॉक्टर जितेंद्र ढुल,, डॉ प्रियंका अंगिरस, डॉ .सोनिया शर्मा, औ दीक्षा, रचना कसाना, कमलेश, देवदत्त उपस्थित रहे।