फेडएक्स ने भारत में 23,000 से अधिक पेड़ लगाए, पर्यावरण संरक्षण की पहल को दी नई गति
फेडएक्स ने भारत में 23,000 से अधिक पेड़ लगाए, पर्यावरण संरक्षण की पहल को…
फेडएक्स ने भारत में 23,000 से अधिक पेड़ लगाए, पर्यावरण संरक्षण की पहल को…
सूरजकुंड मेला में एनजीएफ के मॉडल्स ने फैशन शो में बिखेरे जलवे
- दर्शकों ने मॉडल्स के आकर्षक परिधान की जमकर की तारीफ
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 04 अक्तूबर।
द्वितीय सूरजकुंड दिवाली मेला में हर शाम को लोक कलाकारों और संगीतकारों द्वारा मुख्य चौपाल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार देर सायं मुख्य चौपाल पर एनजीएफ कॉलेज की ओर से फैशन शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में मॉडल्स ने एक से एक बेहतरीन परिधान के डिजाइन के लुक से दर्शकों को खूब आकर्षित किया।
एनजीएफ ने सूरजकुंड मेला में अपनी अनूठी प्रस्तुति के रूप में शानदार फैशन शो का आयोजन किया। इस शो ने दर्शकों को भारतीय फैशन ट्रेंड्स के मिश्रण से रूबरू कराया, जिसमें मॉडल्स ने रचनात्मकता और डिजाइन कौशल की प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई। फैशन शो में विभिन्न समकालीन और पारंपरिक डिजाइनों का मिश्रण देखने को मिला। यह फैशन शो सुरजकुंड दिवाली मेला के समृद्ध सांस्कृतिक परिदृश्य में फैशन की अहमियत को उजागर करता है। इस शो के माध्यम से हरियाणवी वेशभूषा और स्वदेशी पहनावे को मॉडल्स ने शानदार अंदाज में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर दर्शकों ने मॉडल्स की प्रस्तुति को खूब प्रशंसा की।