आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी मेला के थीम को चरितार्थ कर गया सूरजकुंड दिवाली मेला
आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी मेला के थीम को चरितार्थ कर गया सूरजकुंड दिवाली म…
आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी मेला के थीम को चरितार्थ कर गया सूरजकुंड दिवाली म…
महर्षि वाल्मीकि ने समाज को धर्म और मानवता का मार्ग दिखाया: पंकज पूजन रामपाल
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ में महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई
महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन संघर्ष, ज्ञान और तप का प्रतीक रहा है : पंकज पूजन रामपाल
फरीदाबाद, 07 अक्टूबर । भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी भारतीय संस्कृति के आदर्श ऋषि थे जिन्होंने समाज को धर्म और मानवता का मार्ग दिखाया। वे रामायण जैसे महान ग्रंथ के रचयिता थे, जो न केवल धार्मिक ग्रंथ है बल्कि जीवन जीने की प्रेरणा भी देता है। महर्षि वाल्मीकि ने सीता मां को वनवास के समय शरण दी और भगवान राम के दो पुत्रों लव-कुश को शिक्षा दी। महर्षि वाल्मीकि जी ने समाज में समानता और शिक्षा का संदेश दिया। उन्होंने यह संदेश भी दिया कि कर्म, ज्ञान और सत्य के मार्ग पर चलने से ही जीवन सफल होता है।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने की और इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
श्री रामपाल ने आगे कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी का जीवन संघर्ष, ज्ञान और तप का प्रतीक है। हमें उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास करना चाहिए ताकि समाज में समरसता और समानता का वातावरण बने।
भाजपा की विचारधारा ‘सबका साथ, सबका विकास’ महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों से प्रेरित है। समाज के हर वर्ग का विकास और सम्मान हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, पार्षद मुकेश अग्रवाल, पार्षद सचिन शर्मा, पार्षद प्रियंका बिष्ट बुधानी, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ, जिला सचिव मनीष छोंकर, कार्यालय सचिव राज मदान, सचिन गुप्ता, जिला प्रवक्ता आभास अग्रवाल, गौरव, बंसीलाल, अभिषेक राणा, माधव रावत, जिला पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और उनके बताए आदर्शों पर चलने और समाजसेवा एवं राष्ट्र निर्माण के कार्य में जुटे रहने का संकल्प लिया।