फरीदाबाद में उद्योगपतियों से मिले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
प्रधानमंत्री के संकल्प लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों से की बातचीत
बोले, उद्योगपतियों के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे खुले, कोई भी समस्या आए तो करवाएं अवगत
फरीदाबाद, 02 अक्तूबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी वीरवार को फरीदाबाद में अपने दौरे के दौरान सेक्टर 15 में उद्योगपतियों से मिले। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्योगपतियों के साथ चर्चा की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाया जाए। को पूरा करने के लिए स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक उत्पादन बढ़ाने के साथ देशवासियों को पूरी तरह से अपनाना भी होगा। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के सभी जिलों के उद्योगपतियों से लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिल रहे हैं। वहीं उनकी समस्याओं को जानकर अधिकारियों से उनका समाधान करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योपतियों के लोगों के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। उनको कोई भी समस्या आने पर उन्हें अवगत करवा सकते हैं। समस्या का तुरंत प्रभाव से समाधान करवाया जाएगा। इससे पहले फरीदाबाद में पधारने पर उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जोरदार स्वागत और अभिवादन किया। इस अवसर पर काफी संख्या में उद्योग से जुड़े लोग मौजूद रहे।