टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने चंडीगढ़ में खोला नया टोयोटा मोबिलिटी सॉल्यूशंस आउटलेट, प्री-ओन्ड कार नेटवर्क का किया विस्तार
चंडीगढ़, 16 अक्टूबर 2025: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने प्री-ओन्ड कार कारोबार का विस्तार करते हुए चंडीगढ़ में टोयोटा मोबिलिटी सॉल्यूशंस एंड सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की है। टीएमएसएस, टीकेएम की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसका उद्देश्य भारत के इस्तेमाल की गई कारों के बाज़ार में पारदर्शिता, गुणवत्ता, सेवाओं और ग्राहक अनुभव के नए मानक स्थापित करना है।
चंडीगढ़ में इस नई शुरुआत के साथ टोयोटा ने मेट्रो शहरों से आगे बढ़ते हुए उत्तरी भारत के उभरते बाज़ारों में अपनी मौजूदगी मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। टीएमएसएस का उद्देश्य ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों के सहज समन्वय के माध्यम से एक पारदर्शी, सुविधाजनक और भरोसेमंद अनुभव प्रदान करना है, जिससे गाड़ी खरीदने या बेचने की प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक आसान और विश्वसनीय बन सके।
यह नया आउटलेट प्लॉट नंबर बी56, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-6, दारा स्टूडियो चौक के पास, मोहाली में स्थित है। 8,500 वर्ग फुट में फैला यह अत्याधुनिक केंद्र एक समय में 10 से अधिक टोयोटा सर्टिफाइड वाहनों को प्रदर्शित करने की क्षमता रखता है। यहाँ ग्राहकों को निम्नलिखित सुविधाएँ प्राप्त होंगी:
· टोयोटा सर्टिफाइड वाहन: जो सख्त 203-पॉइंट गुणवत्ता निरीक्षण प्रक्रिया से प्रमाणित किए जाते हैं।
· टोयोटा जेन्युइन पार्ट्स से रिफर्बिशमेंट और ‘मारू-मारू’ प्रीमियम क्लीनिंग प्रोसेस के माध्यम से नई जैसी चमक और सटीक फिनिशिंग।
· ‘वन प्राइस फॉर ऑल’ पॉलिसी: सभी ग्राहकों के लिए एक समान पारदर्शी मूल्य निर्धारण।
· अतिरिक्त सुविधाएँ: एक्सचेंज और ट्रेड-इन प्रोग्राम, एक्सटेंडेड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस सेवाएँ।
इस अवसर पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर तदाशी असाज़ुमा ने कहा, “प्री-ओन्ड वाहन सेगमेंट में हमारी यात्रा ने एक बार फिर यह साबित किया है कि ग्राहक अपनी गतिशीलता के विकल्पों में सुरक्षा, पारदर्शिता और भरोसे को सबसे अधिक महत्व देते हैं। हमें लगातार ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया और रेफरल प्राप्त हो रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण हैं कि टोयोटा ने अपने ‘इंडस्ट्री-फर्स्ट’ बिजनेस फिलॉसफी और ‘कस्टमर-फर्स्ट’ एप्रोच के माध्यम से ग्राहकों के बीच गहरा विश्वास और संतोष स्थापित किया है।
उन्होंने आगे कहा, “टोयोटा अपनी मध्यम अवधि की योजना के तहत 2028 तक देशभर में 37 नए आउटलेट खोलने की दिशा में कार्यरत है। इस विस्तार के माध्यम से हमारा उद्देश्य भारत के प्री-ओन्ड वाहन बाज़ार में भरोसे, गुणवत्ता और ग्राहक अनुभव के उच्चतम मानक स्थापित करना है।
टोयोटा मोबिलिटी सॉल्यूशंस एंड सर्विस के प्रेसिडेंट, श्री केशवन लक्ष्मण अय्यर ने कहा, “टोयोटा में हमारी प्रतिबद्धता हर प्री-ओन्ड वाहन में गुणवत्ता, सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने की है। हमारी ‘वन प्राइस फॉर ऑल’ पॉलिसी यह सुनिश्चित करती है कि सभी ग्राहकों को समान और न्यायसंगत मूल्य मिले। वहीं, 203-पॉइंट इंस्पेक्शन प्रक्रिया यह प्रमाणित करती है कि हर वाहन टोयोटा के वैश्विक मानकों पर पूरी तरह खरा उतरता है। टीएमएसएस का लक्ष्य है ग्राहकों को वही भरोसेमंद अनुभव और सुकून प्रदान करना, जो उन्हें नई टोयोटा कार के साथ मिलता है - ताकि गाड़ी का स्वामित्व अनुभव पूरी तरह सहज, पारदर्शी और चिंता-मुक्त बने।