मुख्यमंत्री योगी ने किया ‘दिल्ली की बुलबुल’ के संस्कृत संस्करण का विमोचन

New Delhi : पूर्व आईएएस अधिकारी एवं प्रख्यात बाल साहित्यकार डॉ. अनिता भटनागर जैन द्वारा पर्यावरण एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित कहानी संग्रह 'दिल्ली की बुलबुल' के संस्कृत संस्करण का भव्य विमोचन मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

मा. मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में नैतिक मूल्यों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा हमारी प्राचीन संस्कृत भाषा को जीवंत बनाए रखने का यह एक प्रशंसनीय और प्रेरणादायक प्रयास है।

उल्लेखनीय है कि 'दिल्ली की बुलबुल', जिसे "आधुनिक पंचतंत्र" भी कहा जाता है, का हिंदी संस्करण कैलिफोर्निया में पाठ्यक्रम के रूप में लागू है। अब यह कहानी संग्रह कुल 9 भाषाओं में उपलब्ध हो चुका है, जो वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति और साहित्य के प्रसार का प्रतीक है।

इस अवसर पर अनुश्री जैन (कहानी सलाहकार) तथा श्री सौरभ जैन (प्रबंध निदेशक, विद्या प्रकाशन, मेरठ) भी उपस्थित रहे।