ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में टीबी एवं एचआईवी जागरूकता एवं जांच पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

- बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने गोद लिए विधानसभा के सभी 250 टीबी मरीज

फरीदाबाद, 03 अक्टूबर। 
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद में डीटीओ डॉ. हरजिंदर सिंह के मार्गदर्शन में क्षय रोग (टीबी) विभाग द्वारा एक व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य टीबी उन्मूलन के लिए चल रहे प्रयासों के तहत टीबी की पहचान, देखभाल और रोगी सहायता सेवाओं को सुदृढ़ बनाना था।

बड़खल विधायक धनेश अदलखा की ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की, उनके साथ डीजीएचएस डॉ. ब्रह्मदीप और सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा भी मौजूद रहे। 

शिविर में टीबी एवं एचआईवी जांच, मौके पर ही थूक संग्रहण, एचआईवी परीक्षण, छाती का एक्स-रे, एनएएटी परीक्षण, विशिष्ट टीबी देखभाल सेवाएँ, निक्षय मित्र पंजीकरण और रोगियों को पोषण आहार किट वितरण सहित कई गतिविधियां शामिल रही। कार्यक्रम के दौरान कुल 19 निक्षय मित्रों ने पंजीकरण कराया, जिन्होंने सामूहिक रूप से 24 टीबी रोगियों को गोद लिया और उन्हें नियमित पोषण सहायता और देखभाल प्रदान की। 

विधायक धनेश अदलखा ने बड़खल विधानसभा के सभी 250 टीबी रोगियों को व्यक्तिगत रूप से गोद लेकर उन्हें पोषण आहार किट प्रदान करके एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया और टीबी उन्मूलन के प्रति समुदाय की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि समुदाय के सहयोग और जनभागीदारी से ही टीबी जैसी गंभीर बीमारी का उन्मूलन संभव है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को इसमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उनकी इस पहल ने न केवल टीबी उन्मूलन के प्रति समुदाय की गहरी प्रतिबद्धता को पुष्ट किया बल्कि रोगियों में एक नई आशा और आत्मविश्वास का संचार भी किया।

डीटीओ डॉ. हरजिंदर सिंह ने बताया कि टीबी उन्मूलन प्रयासों में सामुदायिक भागीदारी और समय पर निदान के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे निक्षय मित्र जैसी पहल रोगियों के पोषण और देखभाल में महत्वपूर्ण कमियों को दूर कर रही हैं और बेहतर उपचार परिणाम सुनिश्चित कर रही हैं।

2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप, टीबी मुक्त फरीदाबाद के निर्माण में सामूहिक जिम्मेदारी और सहयोग के संदेश के साथ शिविर का समापन हुआ।