इग्नू में दाखिला फीस भरने को केवल एक दिन शेष: डॉ धर्म पाल
New Delhi : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए सूचित किया है कि जुलाई 2025 सत्र के लिए विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में नामांकन हेतु फीस जमा करने के लिए 15 अक्टूबर तक एक अंतिम अवसर है। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी अब तक किसी कारणवश दाखिला फीस जमा नहीं कर पाए हैं, उनके लिए यह अंतिम अवसर है। डॉ. धर्मपाल ने आगे बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है, और इच्छुक छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in या सीधे नामांकन पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं और शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
अभ्यर्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते है लेकिन अभी जिन्होंने इग्नू के समर्थ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है उनसे भी अनुरोध है की ऐसे अभ्यर्थी भी समय रहते यानि 15 अक्टूबर से पहले रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान की प्रक्रिया को पूरा कर लें
अंत में डॉ. धर्मपाल ने सभी इच्छुक छात्रों से अपील की है कि वे इस अंतिम तिथि का लाभ उठाएं और समय रहते अपना शुल्क जमा कर नामांकन सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की समस्या या तकनीकी सहायता हेतु क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।