सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मुख्य चौपाल पर रंग जमा रहे विद्यार्थी

हरियाणवीराजस्थानी और पंजाबी लोकगीतों पर सामूहिक नृत्य की दी मनमोहक प्रस्तुतियां

सूरजकुंड(फरीदाबाद), 04 अक्तूबर। द्वितीय सूरजकुंड दिवाली मेला में मुख्य चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मेला में खूब रंग जमा रहे हैं। मेला में आज तीसरे दिन शनिवार को मुख्य चौपाल पर लोक कलाकारों के साथ स्कूलों के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से रंग जमा दिया।

सूरजकुंड परिसर में अक्तूबर तक आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी मेला की थीम के साथ मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन और पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा के निर्देशन में द्वितीय सूरजकुंड दिवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेला में मुख्य चौपाल से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां लोक कलाकारों और विद्यार्थियों द्वारा दी जा रही है। इसी के तहत शनिवार को बीएमडी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरूरपुर फरीदाबादबीएमडी कॉन्वेंट स्कूल एनआईटी फरीदाबाद और बीपी पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने हरियाणवीराजस्थानी और पंजाबी लोकगीतों पर सामूहिक और एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से मनोरंजन किया। वहीं बीन पार्टी और अन्य कलाकारों ने भी अपने शानदार कार्यक्रम से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य किया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अधिकारीस्टाफ सदस्य व दर्शक रहे।