इस सेमी फाइनल मैच मैं आर पी सी ए लीजेंड ने स्पार्टन एन सी आर से सुपर ओवर में मैच को जीत लिया

फरीदाबाद, 11 अक्टूबर। 26th रविंदर फागना सैटरडे मिक्स कॉरपोरेट कप 2025 रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर  खेला गया यह मैच स्पार्टन एन सी आर और आर पी सी ए लीजेंड के बीच खेला गया। इस सेमी फाइनल मैच मैं आर पी सी ए लीजेंड ने स्पार्टन एन सी आर से सुपर ओवर मैं मैच को जीत लिया।, यह मैच 20 ओवर का था और आर पी सी ए लीजेंड ने पहले टॉस जीतकर गंदबाजी करने का निर्णय लिया। स्पार्टन एन सी आर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 197 रन का लक्ष्य  दिया। स्पार्टन एन सी आर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कन्हिया ने 48 गेंदों पर 8 चौके, 5 छक्के की मदद से 85 रन, अंकित कालरा ने 33 गेंदों पर 4 चौकों, 1 छक्के  की मदद से 38 रन बनाए। आर पी सी ए लीजेंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए धर्मेंद्र नागर और प्रवीण पत्ते नागर ने 3–3 विकेट,दीपक राठी ने 3 ओवर मैं 29 रन देकर 2 विकेट और धर्मेंद्र सिंह ने 1 विकेट हासिल किया। इस  लक्ष्य का पीछा करते हुए आर पी सी ए लीजेंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर मैच को टाइड कर दिया। आर पी सी ए लीजेंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उज्ज्वल पांडे ने 56 गेंदों मै 6 चौके, 5 छक्के की मदद से 85 रन, धर्मेन्द्र नागर ने 33 गेंदों मै 9 चौके, 2 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। स्पार्टन एन सी आर की ओर से गेंदबाजी करते हुए। पियूष चंदीला, दर्पण और कुलदीप भाटिया ने 1–1 विकेट हासिल किया।

मैन ऑफ द मैच धर्मेंद्र नागर व फाइटर ऑफ द मैच कन्हिया को घोषित किया गया।