भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक संपन्नस्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में युवा शक्ति का संकल्प

 

फरीदाबाद, 14 अक्टूबर 2025 भारतीय जनता युवा मोर्चाहरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक मंगलवार  भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद जिला कार्यालय “अटल कमल”फरीदाबाद में बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा “योगी” ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा हरियाणा के प्रदेश संगठन महामंत्री फानिन्द्र नाथ सरमाहरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयलखाध्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागरखेल मंत्री गौरव गौतमबल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्माजिला प्रभारी नरेन्द्र वत्स तथा भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपालफरीदाबाद महानगर जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र चौधरी एवं योगेश जठेडी व इस कार्यक्रम के संयोजक संदीप यादव, युवा ज़िला अध्यक्ष सचिन ठाकुर, कार्तिक वशिष्ठ सहित युवा मोर्चा के अनेक वरिष्ठ प्रदेश एवं पदाधिकारीकार्यकर्ता एवं युवा मोर्चा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी वक्ताओं ने संगठन सशक्तिकरणयुवा नेतृत्व के विकास तथा केंद्र सरकार की लोक हितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने पर विस्तृत चर्चा की। बैठक का संचालन कुशलतापूर्वक प्रदेश युवा मोर्चा टीम द्वारा किया गया तथा समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

 

मोदी जी के “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” अभियान को आगे बढ़ाएँ युवा मोर्चा : फणींद्र नाथ सरमा

 

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ सरमा ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की रीढ़ है और आज के युवाओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभानी होगी। युव मोर्चा का यह दायित्व है कि मोदी जी के “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” अभियान से जुड़कर स्वदेशी का नारा बुलंद करना है और विकसित भारत अभियान में आगे बढ़कर कार्य करना है

 

आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी को अपनाकर ही हम 2047 तक विकसित राष्ट्र  बनेंगे : विपुल गोयल

 

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि “स्वदेशी अपनाना ही सच्ची देशभक्ति है। जब हम स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे तो न केवल देश की अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत की नींव है और स्वदेशी अपनाकर 2047 तक हम विकसित राष्ट्र बनेंगे । पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का मानना था कि आर्थिक व्यवस्था स्वदेशी पर आधारित होनी चाहिए और आज मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केन्द्र सरकार और नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार इसी मंत्र पर चलते हुए स्वदेशी को बढ़ावा दे रही है। 'मेक इन इंडियासे लेकर 'स्टार्टअप इंडिया', 'वोकल फॉर लोकलसे लेकर 'आत्मनिर्भर भारततक हर पहल का लक्ष्य यही है कि हम विदेशी निर्भरता कम करें और स्वदेशी उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएं।

 

हरियाणा के खाद्य मंत्री राजेश नागर और हरियाणा के खेल एवं युवा  मंत्री और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव गौतम ने भी युवाओं को “वोकल फॉर लोकल” आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।

 

युवा मोर्चा मोदी जी के “वोकल फॉर लोकल” एवं आत्मनिर्भर अभियान को जनांदोलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध: योगेन्द्र शर्मा

 

युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा “योगी” ने कहा कि युवा मोर्चा हर घर में स्वदेशी का मंत्र गूँजाने और प्रधानमंत्री मोदी जी के “वोकल फॉर लोकल” अभियान को जनांदोलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।  श्री योगेंद्र शर्मा जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को “Vocal For Local” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने और "हर घर स्वदेशी - घर घर स्वदेशी" के मंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प करवाया तथा यह निर्णय लिया गया कि आगामी महीनों में पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा द्वारा स्वदेशी अभियानरोजगार जागरूकता शिविरऔर आत्मनिर्भरता पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ।  इस अवसर पर युवा मोर्चा संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

  

भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवा मोर्चा ने लिया संकल्प, घर घर पहुंचकर स्वदेशी के लिए करेंगे जागरूक  : योगेन्द्र शर्मा

 

फरीदाबाद 14 अक्टूबर । प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के बाद युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने प्रेस वार्ता कर  कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘वोकल फोर लोकल’ और आत्मनिर्भर भारत अभियानों के माध्यम से कई बार देशवासियों से आवाहन किया है कि देशवासी जो भी खरीदें वो देश में ही बना ही हो । चाहे दीपावली की मूर्तियां हों या मोबाइल-टीवी-फ्रिज हो। उसमें हिंदुस्तान की मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए। सभी व्यापारी भाई-बहन जो भी बेचें वो देश में ही बना होना चाहिए। अब हमें स्वदेशी को विकसित भारत की नींव बनाना है।

युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों के माध्यम से आह्वान करते हुए कहा कि देश की जनताप्रदेश की जनता, हमारे सभी किसानयुवामहिलाछोटे और बड़े सभी व्यापारी भी स्वदेशी का पालन करें और अपने जीवन में स्वदेशी को अपनाएं । स्वदेशी वस्तुओं की ही हम खरीदारी करें । मोदी जी के वर्ष 2047 में विकसित भारत के सपने को साकार करने  एवं भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवा मोर्चा ने यह संकल्प लिया है कि वह अबकी बार स्वदेशी दिवाली बनाएंगे एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर-घर पहुंचकर पत्रक के माध्यम से 150,000 घरों तक पहुंच कर आम जन को स्वदेशी अपनाने के प्रति जागरूक करेंगे।