इस मैच मैं गुलिया क्रिकेट अकादमी ने आर एल वी क्रिकेट अकादमी को 82 रन से हराया,
फरीदाबाद। 9th आल इंडिया रवींन्द्र फागना अंडर-15 Day-night क्रिकेट टूर्नामेंट 2025, रविंदर फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच आर एल वी क्रिकेट अकादमी और गुलिया क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मैं गुलिया क्रिकेट अकादमी ने आर एल वी क्रिकेट अकादमी को 82 रन से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और आर एल वी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम 40 ओवर मैं 5 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए। गुलिया क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंशुमान चहल ने 47 गेंदों मैं 10 चौके, 6 छक्के की मदद से 101 रन, रेयान ने 81 गेंदों मैं 10 चौके की मदद से 88 रन बनाए। आर एल वी क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए। लक्ष्या पांडे ने 5 ओवर मैं 41 रन देकर 3 विकेट, और आकाश 8 ओवर 57 रन देकर 2 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आर एल वी क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ाl आर एल वी क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आकाश ने 92 गेंदों पर 20 चौकों, 1 छक्के की मदद से 124 रन, अरहम गुप्ता ने 103 गेंदों पर 3 चौको की मदद से 34 रन बनायेl
गुलिया क्रिकेट अकादमी को और से गेंबाजी करते हुए अनीश ने 8 ओवर मैं 41 रन देकर 2 विकेट, कुनाल, दीपांशु और प्रियांशु यादव ने 1–1 विकेट लिया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच अंशुमान चहल और फाइटर ऑफ द मैच आकाश घोषित किया गया।