किआ इंडिया ने बढ़ाई कारों की वारंटी, अब 7 साल तक सुरक्षा उपलब्ध

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर 2025: देश की अग्रणी प्रीमियम कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने अपने एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम को 5 साल से बढ़ाकर 7 साल तक कर दिया है। यह अवधि वाहन की डिलीवरी की तारीख से लागू होगी। यह पहल ग्राहकों को बेहतर स्वामित्व अनुभव और दीर्घकालिक भरोसा एवं सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

नई 7-साल की एक्सटेंडेड वारंटी किआ सेल्टोस, सोनेट, साइरस और कैरेंस के नए एवं मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। जिन ग्राहकों के पास पहले से 5-साल की वारंटी है, वे इसे 5+2 वर्ष की योजना में अपग्रेड कर सकते हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 32,170 रुपये (कर रहित) है। नए ग्राहकों के लिए 7-साल की एक्सटेंडेड वारंटी 47,249 रुपये (कर रहित) से शुरू होती है। यह सुविधा देशभर के किसी भी अधिकृत किआ डीलरशिप से प्राप्त की जा सकती है।

इस लॉन्च पर बोलते हुए अतुल सूद, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एवं मार्केटिंग), किआ इंडिया ने कहा, “किआ इंडिया अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट अनुभव और पूर्ण मानसिक शांति का भरोसा देने के लिए प्रतिबद्ध है। नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए वारंटी अवधि को 7 साल तक बढ़ाकर हम अपनी गाड़ियों की गुणवत्ता और मजबूती पर विश्वास जताते हैं और अधिकृत सर्विस नेटवर्क के माध्यम से सतत सहयोग सुनिश्चित करते हैं। यह पहल हमारे प्रत्येक ग्राहक को लंबी अवधि तक मूल्य और श्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के हमारे वादे का प्रतीक है।”

विभिन्न पहलों और विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से किआ इंडिया निरंतर अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के अपने वादे को निभा रही है। यह एक्सटेंडेड वारंटी न केवल शांति और भरोसे का आश्वासन देती है, बल्कि रख-रखाव की लागत को नियंत्रित रखती है और भविष्य में वाहन की रीसेल वैल्यू को भी सुरक्षित बनाती है।