राम-भरत मिलाप शोभायात्रा में उमड़ी लोगों की भीड़, भावुक हुए लोग राजेश भाटिया
राम-भरत मिलाप शोभायात्रा में उमड़ी लोगों की भीड़, भावुक हुए लोग राजेश भा…
राम-भरत मिलाप शोभायात्रा में उमड़ी लोगों की भीड़, भावुक हुए लोग राजेश भा…
“आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी मेला” की थीम पर आयोजित दूसरे सूरजकुंड दिवाली मेला मेले का 7 अक्तूबर को होगा भव्य समापन
- समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल, कार्यक्रम में हरियाणा के पर्यटन मंत्री डॉ. अरविन्द शर्मा भी रहेंगे विशेष रूप से उपस्थित
फरीदाबाद, 4 अक्तूबर।
हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा आयोजित द्वितीय सूरजकुंड दिवाली मेला का समापन समारोह आगामी 7 अक्तूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे सूरजकुंड फरीदाबाद में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोहर लाल, माननीय केंद्रीय विद्युत एवं आवास तथा शहरी कार्य मंत्री, भारत सरकार होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के पर्यटन एवं धरोहर मंत्री डॉ. अरविन्द शर्मा करेंगे।
इस वर्ष के मेले की थीम “आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी मेला” रखी गई है, जिसका उद्देश्य देश में निर्मित वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देना, स्थानीय कारीगरों और हस्तशिल्पियों को मंच प्रदान करना तथा भारतीय संस्कृति, परंपरा और हस्तकला की समृद्ध विरासत को प्रोत्साहन देना है।
सूरजकुंड दिवाली मेला हरियाणा पर्यटन विभाग की एक अनूठी पहल है जो दीपावली पर्व के अवसर पर देशभर के शिल्पकारों, कलाकारों और उद्यमियों को एक साझा मंच प्रदान करता है। मेले में हस्तनिर्मित वस्तुएं, मिट्टी के दीये, आभूषण, पारंपरिक परिधान, गृह सज्जा सामग्री, स्वदेशी उत्पाद और पारंपरिक व्यंजन आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
मेले के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, लोक नृत्य, संगीत कार्यक्रमों और पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन भी किया जा रहा है, जो बड़ी संख्या में आगंतुकों को आकर्षित कर रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। यह मेला आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसके माध्यम से स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय मंच मिल रहा है।
कार्यक्रम में हरियाणा के पर्यटन एवं धरोहर विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, निदेशक डॉ. शलीन, हरियाणा पर्यटन निगम की महाप्रबंधक ममता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कारीगर, कलाकार तथा बड़ी संख्या में आगंतुक उपस्थित रहेंगे।