इस मैच मैं स्काई वाकर्स क्रिक्रेट अकेडमी ने भंकर क्रिकेट अकेडमी(महाराष्ट्रा) को 6 विकेट से हरा दिया

फरीदाबाद। भंकर क्रिकेट अकेडमी,मुंबई (महाराष्ट्रा) थ्री मैच सीरीज़ 2025 रविंदर फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच भंकर क्रिकेट अकेडमी(महाराष्ट्रा) व् स्काई वाकर्स क्रिक्रेट अकेडमी के बीच खेला गया। इस  मैच मैं स्काई वाकर्स क्रिक्रेट अकेडमी ने भंकर क्रिकेट अकेडमी(महाराष्ट्रा) को 6 विकेट से हरा दिया यह मैच 35 ओवर का था और भांकर क्रिक्रेट अकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भांकर क्रिक्रेट अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 35 ओवर मैं 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। भांकर क्रिक्रेट अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मयंक अंगचकर ने 70 गेंदों मैं 3 चौके की  मदद से 23 रन, आदित्य स्वामी ने 49 गेंदों मैं 3 चौके की मदद से 19 रन बनाए। स्काई वाकर्स क्रिकेट अकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए। हरगुण सिंह बरार और विहानदीप ने 2–2 विकेट ओर भाविक , माही ने 1–1 विकेट हासिल किया।  इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्काई वाकर्स क्रिकेट अकेडमी ने 15.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर बहुत ही शानदार जीत हासिल की। स्काई वाकर्स क्रिकेट अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हितार्थ पारेख ने 54 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 76 रन, आर्यन ढिल्लो ने 14 गेंदों पर 14 रन बनाए। भांकर क्रिक्रेट अकेडमी(महाराष्ट्र) की और से गेंदबाजी करते हुए संवेद फापले ने 6 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट ओर शिवम ने   1 विकेट लिया।

इस मैच का मैन ऑफ द मैच हितार्थ पारेख और फाइटर ऑफ द मैच सामवेद फापले  घोषित किया गया।