इस मैच मैं विटालिटी ब्लूम ने वियान क्रिकेट अकेडमी  को  6 विकेट से हराया

Faridabad News : 9th आल इंडिया रवींन्द्र फागना अंडर-15 Day-night क्रिकेट टूर्नामेंट 2025, रविंदर  फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच वियान क्रिकेट अकेडमी व् विटालिटी ब्लूम के बीच खेला गया। इस मैच मैं विटालिटी ब्लूम ने  वियान क्रिकेट अकेडमी  को  6 विकेट से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और वियान क्रिकेट अकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वियान क्रिकेट अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम 31.1 ओवर में 84 रन बनाकर आल आउट हो गई । वियान क्रिकेट अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सोहिल ने 53   गेंदों पर 1 चौके की मदद से 27 रन बनाए। विटालिटी ब्लूम की ओर  से गेंदबाजी करते हुए शाश्वत मिश्रा  ने 5.1 ओवर में 1 मेडन, 13 रन देकर 3 विकेट, और लकी सूर्यवंशी, गौरव भरद्वाज, और अनेश बैंसला ने भी 2-2  विकेट लिये l इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विटालिटी ब्लूम ने 20.1 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाकर जीत हासिल की l विटालिटी ब्लूम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए केशव गोयल ने 33  गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 23 रन बनाये व् एकलव्य शर्मा ने 20 गेंदों पर 2 चौकों  की मदद से 15 रन बनाये l वियान क्रिकेट अकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य राजपूत ने 5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिये वहीँ कासिफ अब्बासी ने भी 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए l