फाइनल मैच मैं श्री राम प्रॉपर्टी इलेवन ने क्रेजी क्रिकेट क्लब पहलादपुर को 5 विकेट से हराया
फरीदाबाद, 06 अक्टूबर। 5th फरीदाबाद मिक्स कॉरपोरेट डे कप टूर्नामेंट 2024, रविंदर फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच श्री राम प्रॉपर्टी इलेवन व् क्रेजी क्रिकेट क्लब पहलादपुर के बीच खेला गया। इस फाइनल मैच मैं श्री राम प्रॉपर्टी इलेवन ने क्रेजी क्रिकेट क्लब पहलादपुर को 5 विकेट से हराया, यह मैच 20 ओवर का था और क्रेजी क्रिकेट क्लब पहलादपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। क्रेजी क्रिकेट क्लब पहलादपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। क्रेजी क्रिकेट क्लब पहलादपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सचिन अहलावत ने 34 गेंदों पर 8 चौके, 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए, यश चौहान ने 35 गेंदों मै 8 चौके, 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए। श्री राम प्रॉपर्टी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुलशन यादव ने 4 ओवर 29 रन देकर 4 विकेट, आरिफ खान, नितेश भड़ाना ओर गौरव ने 1–1 विकेट लिये l इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री राम प्रॉपर्टी इलेवन ने 18.3 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर जीत हासिल की l श्री राम प्रॉपर्टी इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नितेश भड़ाना ने 32 गेंदों पर 6 चौकों, 3 छक्के की मदद से 63 रन, राम ललित ने 29 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाये l क्रेजी क्रिकेट क्लब पहलादपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सचिन अहलावत ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट, आशीष राणा ओर वीरेंद्र सिंह ने 2–2 विकेट
लिए l