महाराजा अग्रसेन जी सामाजिक समरसता, समाजवाद एवं आर्थिक समानता और न्याय के प्रतीक थे: कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि "महाराजा अग्रसेन न केवल एक कुशल शासक थे, बल्कि वे सामाजिक समरसता, समाजवाद एवं आर्थिक समानता और न्याय के प्रतीक भी थे। उनका जीवन दर्शन आज भी हमें आपसी भाईचारे, व्यापारिक नैतिकता और समाज सेवा के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है। "महाराजा अग्रसेन जी, मोदी जी की आर्थिक नीतियों के प्रेरणा स्रोत रहे हैं।" वैश्य समाज ने देश की आर्थिक और सामाजिक उन्नति में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है।" उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को जीवन में अपनाएं और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाकर समाज एवं देश की प्रगति में योगदान दें।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल जी ने समाज को एकता, सेवा व संस्कृति से जुड़ने का दिया संदेश
हरियाणा के स्टेट विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आलोक मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि "लोगों को एकजुट रहना चाहिए और जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। महाराजा अग्रसेन जी ने जो मार्ग दिखाया — सेवा, समरसता और आत्मनिर्भरता का — वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है। अगर हम उनके आदर्शों पर चलें, तो समाज और राष्ट्र दोनों सशक्त बनेंगे।"
कार्यक्रम में सर्व समाज की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, RWA, समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों, फरीदाबाद की अन्य वैश्य अग्रवाल सभाओं के पदाधिकारी, समाज के ऐसे जोड़े जिनकी शादी की सिल्वर एवं गोल्डन जुबली वर्षगांठ इसी वर्ष है, सम्मानित किया गया । कलाकारों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की पावन जीवन गाथा पर सांस्कृतिक प्रस्तुति और भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई और कार्यक्रम के अंत में गरबा एवं डंडिया का आयोजन हुआ ।
इस अवसर पर सभा के संरक्षक मंडल के सदस्य रामप्रकाश गोयल, महावीर बंसल, ओमप्रकाश गुप्ता, आर. के. कोठारी, सुन्दर लाल गुप्ता, दलवीर अग्रवाल, एम.सी. सिंघला, सत्य प्रकाश अग्रवाल, मदन लाल जिंदल, सभा के प्रधान विनोद गर्ग, सभापति उमाशंकर गर्ग, उपसभापति संजय गर्ग, महामंत्री विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, मुकेश गोयल, प्रदीप गर्ग सभा के पदाधिकारी गण कृष्ण गोपाल, सुनील गोयल, भुवनेश्वर गर्ग, अनिल गोयल, राम अवतार, संजय गोयल, पंकज गर्ग, प्रवीन जैन, एस. एम. गुप्ता, संदीप गोयल, हरीश अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, उमाशंकर अग्रवाल, अतुल मंगला, राकेश अग्रवाल, श्रीमती प्रतिभा मित्तल, विशन कुमार अग्रवाल, नरेश मित्तल, शशी मंगला, अनिल सिंगला, श्याम सुन्दर अग्रवाल, संजीव सिंगला, विवेक गर्ग और महिला समिति सदस्य श्रीमती प्रियंका गुप्ता, शैली गर्ग, शिखा जैन, रजनी गुप्ता, संतोष सिंघला, अर्चना जैन, जीतू गर्ग, उर्मिल गुप्ता, कल्पना अग्रवाल, निशी गुप्ता, कविता जिन्दल, निशिमा गुप्ता, रजनी गर्ग, मनीषा सिंघला, सुमन गुप्ता, मीना गर्ग, शकुंतला गोयल उपस्थित रहे और कार्यक्रम में वैश्य अग्रवाल समाज के 700 से ज्यादा परिवारों के 1200 से ज्यादा वरिष्ठजनों, गणमान्य नागरिकों, युवाओं एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।