श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस को राज्य भर में मनाया जाएगा : मुख्यमंत्री
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस को राज्य भर में मनाया जाएगा : मुख्यमंत्री
एक नवंबर से 25 नवंबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
18 नवंबर को मुख्यमंत्री रखेंगे कलेसर में "श्री गुरु तेग बहादुर जी वन एवं वन्य जीव संरक्षण केंद्र" की आधारशिला
चंडीगढ़ , 17 अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस को राज्य भर में मनाया जाएगा। इसके लिए आगामी एक नवंबर से 25 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास संत कबीर कुटीर में उक्त कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री यशपाल, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती वर्षा खांगवाल, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री प्रभलीन सिंह एवं श्री वीरेंद्र बढ़खालसा के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे सभी कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों से लेकर वरिष्ठ जनों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करवाएं ताकि लोग श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से प्रेरणा ले सकें।
मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की याद में एक नवंबर को अम्बाला में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा , इस शिविर का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करेंगे। इसके बाद तीन नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से संबंधित स्कूली बच्चों की निबंध प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। यह प्रतियोगिता हिंदी , अंग्रेजी , पंजाबी तथा संस्कृत भाषा में होगी। पांच नवंबर को 1984 के दंगों में पीड़ित व्यक्तियों के परिवारों को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री को कार्यक्रम की आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि 8 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में रोड़ी (सिरसा) से श्री गुरु तेग बहादुर जी की याद में अरदास और यात्रा को मुख्यमंत्री द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उसी दिन चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा में श्री गुरु तेग बहादुर जी , भाई सती दास जी , भाई मति दास जी , भाई दयाला जी तथा भाई जैता जी के जीवन दर्शन पर राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया जाएगा जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करेंगे। वहीं पर हिंदी तथा पंजाबी भाषा में कॉफ़ी टेबल बुक का भी विमोचन किया जाएगा।
इसके अगले दिन , 9 नवंबर को केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल करनाल में "हिन्द दी चादर" नाम से मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा पिंजौर क्षेत्र के मारवाला से 11 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में चल रही यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। फरीदाबाद से 14 नवंबर को यात्रा शुरू होगी और इसके बाद सोनीपत जिला के गांव बढ़खालसा में दादा कुशल सिंह दहिया के जीवन पर कार्यक्रम होगा।
श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम से 18 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा यमुनानगर जिला के कलेसर में वन एवं वन्य जीव संरक्षण केंद्र की आधारशिला रखी जाएगी। उसी दिन कपालमोचन से श्री गुरु तेग बहादुर जी यात्रा को भी मुख्यमंत्री झंडी दिखाकर रवाना करेंगे , 18 नवंबर को ही पेहवा में बंजारा तथा लुबाना समुदाय की प्रसिद्ध हस्तियों की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे।
श्री गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र में सर्व धर्म सम्मलेन होगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद , 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस कार्यक्रमों की सम्पन्नता के अवसर पर कुरुक्षेत्र में विशाल समारोह होगा जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इस समारोह में 350 लड़कियां परम्परागत शैली में कीर्तन करेंगी। वहीँ पर सैंड आर्ट म्यूजिकल शो तथा लाइट एंड साउंड शो के कार्यक्रम भी होंगे।