इस मैच मैं डब्लू सी एल क्रिकेट अकेडमी ने वेनी स्पोर्ट्स क्लब को 25 रन से हराया,

फरीदाबाद। 9th आल इंडिया रवींन्द्र फागना अंडर-15 Day-night क्रिकेट टूर्नामेंट 2025, रविंदर  फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच डब्लू सी एल क्रिकेट अकेडमी और वेंनी स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। इस मैच मैं डब्लू सी एल क्रिकेट अकेडमी ने वेनी स्पोर्ट्स क्लब को 25 रन से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और डब्लू सी एल क्रिकेट अकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डब्लू सी एल क्रिकेट अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम 39.4 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। डब्लू सी एल क्रिकेट अकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आकिब ने 97 गेंदों पर 10 चौके, 1 छक्के की मदद से 79 रन, संदीप मुदगिल ने 57 गंदो मैं 5 चौके की मदद से 28 रन बनाए। वेनि स्पोर्ट्स क्लब की ओर  से गेंदबाजी करते हुए महकार सिंह  ने 8 ओवर में 1 मेडन, 24 रन देकर 3 विकेट,हर्ष ने 6 ओवर मैं 39 रन देकर 3 विकेट, प्रक्षित वत्स और ओम नेगी ने 2–2 विकेट लियाl इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेनि स्पोर्ट्स क्लब ने 33.4 ओवर में ही 10 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ाl वेनि  स्पोर्ट्स क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमरजीत ने  26 गेंदों पर 2 चौकों,2 छक्के की मदद से 34 रन, पियूष सिंह ने 32 गेंदों पर 3 चौकों, 1 छक्के   की मदद से 30 रन बनायेl डब्लू सी एल क्रिकेट अकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए चिराग साहू और अकिब सैफी ने 2–2 विकेट, तुषार ने 4.4 ओवर मैं 23 रन देकर 4 विकेट, और सुशांक शर्मा और राहुल ने 1–1 विकेट लिए।

मैन ऑफ़ दा मैच आकिब सैफी व् फाइटर ऑफ दी मैच महकार सिंह को घोषित किया गया।