रणजी ट्रॉफी और सीके नायडू अंडर-23 टीम में फरीदाबाद के दो होनहार खिलाड़ियों का चयन
फरीदाबाद, 13 अक्टूबर। हरियाणा क्रिकेट के लिए यह गर्व का क्षण है, जब फरीदाबाद स्थित रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी, पाली के दो युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने बीसीसीआई सत्र 2025-26 में चयन पाकर जिले का नाम रोशन किया है।
रणजी ट्रॉफी में धीरू सिंह का चयन हरियाणा सीनियर टीम में हुआ है। वह एक ओपनिंग राइट हैंड बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अपनी तकनीकी बल्लेबाज़ी और निरंतर प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। वहीं अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में हरीश भड़ाना को हरियाणा टीम में जगह मिली है। हरीश एक ऑलराउंडर हैं — राइट हैंड बल्लेबाज़ और राइट आर्म ऑफ स्पिनर — जिन्होंने कैम्प के दौरान शानदार प्रदर्शन किया।
रणजी ट्रॉफी में हरियाणा टीम अपना पहला मुकाबला रेलवे के खिलाफ 15 अक्टूबर से सीके पीठावाला क्रिकेट ग्राउंड, सूरत में खेलेगी। वहीं, सीके नायडू अंडर-23 ट्रॉफी में हरियाणा टीम का पहला मैच 16 अक्टूबर से विदर्भ के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, जमठा, नागपुर में होगा।
दोनों खिलाड़ियों ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित चयन शिविर में हिस्सा लिया और अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। ये खिलाड़ी लेवल ए कोच धर्मेंद्र फागना के मार्गदर्शन में निरंतर अभ्यास कर रहे हैं।
रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन चेयरमैन सतीश फागना ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "धीरू सिंह और हरीश भड़ाना ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। यह उनके साथ-साथ पूरी अकादमी और फरीदाबाद जिले के लिए गर्व की बात है। अब इन खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर साबित करने का सुनहरा अवसर है।
सतीश फागना ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन और विशेष रूप से श्री अनिरुद्ध चौधरी का आभार प्रकट किया, जिन्होंने युवाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान किया।