कर्मचारियों ने एचवीपीएन टीएस सेक्टर-18 के 220 केवी सब स्टेशन पर की आवश्यक मीटिंग: लेखराज चौधरी
फरीदाबाद 14 अक्तूबर 2025/ आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित एचएसईबी वर्कर यूनियन (रजि-292 हेड ऑफिस भिवानी) सर्कल फरीदाबाद बिजली कर्मचारियों की एक आवश्यक मीटिंग एचवीपीएन टीएस सर्कल सेक्टर-18, A-4 के 220 केवी सब स्टेशन पर सम्पन्न हुई । मीटिंग के इस अवसर पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की ओर से काफी संख्या में बिजली कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया जिसकी अध्यक्षता पूर्व सर्कल सचिव प्रीतम सिंह ने की । मीटिंग का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में जारी त्रिवार्षिक चुनावों को लेकर कर्मचारियों मे भारी उत्साह रहा जिसमे एचवीपीएन टीएस सर्कल फरीदाबाद से धर्मेंदर सिंह जेई का नाम सभी कर्मचारियों ने एकमत होकर सर्व सम्मति से सर्कल सचिव पद के लिये प्रपोज किया । जिसे चुनाव अधिकारी महेन्दर सिंह ने कर्मचारियों की एकता और निर्विरोधता को देखते हुए सर्कल सचिव पद हेतु पास किया जिसके बाद कर्मचारियों में खुशी का माहौल जाग उठा और सभी ने अपने नए सर्कल सचिव धर्मेंदर जेई को फूलमालाएं पहनाते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ शुभकामनाएं दीं । इसके बाद प्रधान लेखराज चौधरी ने नव निर्वाचित सर्कल सचिव धर्मेंदर जेई को यूनियन में पद की गोपनीयता के लिये शपथ ग्रहण करायी । चुनाव के इस कार्यक्रम में डीएचबीवीएन के सर्कल सचिव विनोद शर्मा, पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा व राजेश तेजपाल, एनआईटी प्रधान लेखराज चौधरी व सचिव मुकेश शर्मा, कैशियर मामचंद, ग्रेटर फरीदाबाद प्रधान सुनील चौहान व सचिव रविदत्त शर्मा, ओल्ड फरीदाबाद सचिव सत्यवान लोहचब, प्रधान परवीन शर्मा व सचिव नरेश कुमार, लालकिशन जेई, सुखबीर एसए, कृपाल रोहिला Asst, बिजेन्दर एसए, हरीश एसए, हरिशंकर जेई, साहिल तेजपाल एसए, मनोज जीएसओ, विनोद एसए, नरवीर एसए, सुमित एसए, मोहित एसए, जागेराम एसए, विकास एसए, श्याम सिंह जीएसओ, नरेश एसए, शैलेंदर जीएसओ, विकास जेई, विककी सबरवाल जीएसओ, प्रदीप एसए, वीरसिंह रावत एएफएम, मदनगोपाल शर्मा एएफएम, सुरेंदर सिंह एएफएम, धीरसिंह एएफएम, राजबीर शर्मा एएफएम, कमल किशोर सीएचडी, कृपाल रोहिला Dy. Supdnt. आदि भारी संख्या में कर्मचारी नेता व कर्मचारी इस चुनावी कार्यक्रम में मौजूद रहे ।