इस मैच मैं सम स्पोर्ट्स ने महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी को 1 विकेट से हराया
फरीदाबाद : 1st आल इंडिया शशि वशिष्ठ मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025, रविंदर फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी और सम स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। इस मैच मैं सम स्पोर्ट्स ने महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी को 1 विकेट से हराया, यह मैच 30 ओवर का था और महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम 24 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कियांश ने 40 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 33 रन, देवांश शर्मा ने 20 गंदो मैं 1 चौके की मदद से 15 रन बनाए। सम स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए समीर श्रीवास्तव और समरजीत सिंह ने 3–3 विकेट और आरुष गुप्ता, वंश तेवतिया और अभियांश मिश्रा ने 1–1 विकेट लियाl इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सम स्पोर्ट्स ने 24.1 ओवर में ही 9 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर जीत हासिल कीl सम स्पोर्ट्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए समीर श्रीवास्तव ने 63 गेंदों पर 6 छक्के की मदद से 49 रन, दक्ष गौतम ने 36 गेंदों मैं 15 रन बनायेl महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए झंकृत ने 4 ओवर मैं 15 रन देकर 3 विकेट, देवांश शर्मा और हिमाशु राणा ने 2–2 विकेट लिए। मैन ऑफ़ दा मैच समीर श्रीवास्तव व् फाइटर ऑफ दी मैच झंकृत को घोषित किया गया।