सूरजकुंड दीपावली मेले का 07 अक्टूबर को होगा भव्य समापन
- समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 06 अक्तूबर।
हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा आयोजित किया जा रहा द्वितीय सूरजकुंड दीपावली मेले का मंगलवार 7 अक्टूबर को दोपहर बाद शाम : 04:00 बजे भव्य समापन समारोह के साथ समापन होगा। समापन समारोह में केंद्रीय विद्युत एवं आवास तथा शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह की अध्यक्षता हरियाणा सरकार में पर्यटन एवं धरोहर मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा करेंगे। दीपावली मेला के समापन समारोह में हरियाणा के पर्यटन एवं धरोहर विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, निदेशक डा. शालीन, हरियाणा पर्यटन निगम की महाप्रबंधक ममता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कारीगर, कलाकार व आगंतुक उपस्थित रहेंगे।
हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से आयोजित किए जा रहे इस वर्ष के मेले की थीम “आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी मेला” रखी गई है, जिसका उद्देश्य देश में निर्मित वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देना, स्थानीय कारीगरों और हस्तशिल्पियों को मंच प्रदान करना तथा भारतीय संस्कृति, परंपरा और हस्तकला की समृद्ध विरासत को प्रोत्साहन देना है।