श्री देवगुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के तत्वाधान में श्रीमद् नारद महापुराण कथा का आगाज भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ
फरीदाबाद। श्री देवगुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के तत्वाधान में बल्लभगढ़ में शुक्रवार से एक विशाल श्रीमद् नारद महापुराण कथा का आगाज भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, इसके बाद अग्रवाल धर्मशाला में कथा के पहले दिन व्यास जी महाराज श्री कृष्ण स्वामी जी महाराज ने नारद महापुराण के विषय में बताया कि इस महापुराण में सभी देवताओं के साथ-साथ भक्तों की भक्ति का निचोड़ है, उन्होंने कहा की नारद महामुनि की हमेशा प्रत्येक काल में मान्यता रही है जिसको नकारा नहीं जा सकता।
उल्लेखनीय है कि श्री देवगुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट प्रत्येक 2 साल में एक महापुराण का संगीतमय व्याख्यान करता है, इस बार श्रीमद् नारद महापुराण कथा का आयोजन शुक्रवार को श्री देवगुरु बृहस्पति देव मंदिर पूर्वी चावला कॉलोनी से निकल गई कलश यात्रा के साथ हुआ, इस कलश यात्रा में 251 महिलाओं ने एक जैसे वस्त्र पहने एक जैसे कलश धारण किया, महिला भक्तों की उपस्थिति पूरे वातावरण को भक्ति में बना रही थी, सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष भक्ति श्री देव गुरु बृहस्पति देव की पटका लेकर कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रही थे। इस कलश यात्रा का रास्ते में जगह-जगह लोगों ने जोरदार स्वागत कर अपने आप को श्रीमद् नारद महापुराण से सीधे तौर पर जोड़ने का काम किया, कलश यात्रा का लव फामेर्सी नितिन मेडिकल स्टोर, सुमित रिटेल बाजार तथा संजय बैटरी के साथ-साथ मित्तल ट्रेडिंग कंपनी पर जोरदार स्वागत किया गया। कलश यात्रा में दिल्ली रोहिणी से बुलाए गए सिंधी बैंड ने अपनी मधुर धुनों पर सबका मन मोह लिया, कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने भजनों पर जमकर नृत्य भी किया। कथा के पहले दिन व्यास जी महाराज श्री कृष्ण स्वामी जी महाराज ने कहा कि भगवान नारद का जीवन प्रत्येक युग में सार्थक ही नहीं बल्कि प्रेरणादायक भी रहा है।
व्यास जी महाराज ने कहा कि शक्ति के माध्यम से श्रम करने से धर्म होता है और भक्ति में शर्म करने से भगवान मिलता है और यही ईश्वर प्राप्ति का रास्ता है, उन्होंने कहा कि जो मन को बस में कर ले वही मुनि है और जो काया को बस में कर ले वही ऋषि होता हैं। उन्होंने कहा की कथा सुनने के बाद उसको मन में धारण करके उसी प्रकार का आचरण करना चाहिए।
कथा के पहले दिन फरीदाबाद नगर निगम के पार्षद महेश गोयल, मार्केट कमेटी के पूर्व मेंबर हेमराज बंसल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, गिरीश भारद्वाज, फरीदाबाद नगर निगम से सेवा में अधीक्षक अभियंता सतीश चंद्र अग्रवाल, हरियाणा व्यापार मंडल बल्लभगढ़ के प्रेम खट्टर, निगम पार्षद मुकेश डागर, आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान के चेयरमैन एवं वरिष्ठ सत्यवीर डागर, फाइन वॉच कंपनी के मनोज गुप्ता, संजय बंसल बैटरी वाले प्रमुख रूप से उपस्थित थे।