फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य जन सहयोग से ही होगा संभव : डीसी विक्रम सिंह

- प्रशासन व नागरिकों के सहयोग से फरीदाबाद बनेगा स्वच्छता का उदाहरण

फरीदाबाद, 11 सितम्बर।
हरियाणा सरकार की योजना के तहत फरीदाबाद में 11 हफ्तों तक चलने वाले स्वच्छता अभियान की कड़ी में आज नगर के विभिन्न स्थानों पर डीसी विक्रम सिंह की देखरेख में सफाई अभियान संचालित किया गया। हरियाणा शहर स्वच्छता महा अभियान के तहत आज विभिन्न सामाजिक संगठनों, आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन आदि के सहयोग से फरीदाबाद के सेक्टर-51 गाजीपुर, गाजीपुर गली नंबर -09, गली नंबर -08 मस्जिद एरिया, फिरोज गाँधी कॉलोनी, नंगला गुजरान, नंगला मार्किट रोड, भीकम कॉलोनी और भुदत्त कॉलोनी बल्लभगढ़ सहित अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई।

डीसी विक्रम सिंह के दिशा-निर्देशन में शहर को स्वच्छ और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से नगर निगम और अन्य विभागों की टीमें लगातार सक्रिय हैं। डीसी विक्रम सिंह के निर्देशन में चल रहे इस विशेष अभियान में अधिकारी और कर्मचारी केवल सार्वजनिक स्थलों की सफाई तक सीमित नहीं हैं, बल्कि लोगों को भी अपने घरों व आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाने, सड़कों और डिवाइडरों की मरम्मत, पार्कों व हरित पट्टियों की देखभाल, पौधरोपण, जलभराव की समस्या का समाधान और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत जैसे कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही सार्वजनिक शौचालयों का आधुनिकीकरण, बाजार क्षेत्रों की सफाई और दीवारों का सौंदर्यीकरण भी प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान कोई अल्पकालिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक सतत प्रक्रिया है, जिसे केवल जनसहभागिता से ही सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह अपने वार्ड, गली और घर-आसपास की सफाई सुनिश्चित करे और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में योगदान दे। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे प्रशासन को सहयोग दें और अपने घरों तथा मोहल्लों को साफ-सुथरा रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोग कचरे को सड़कों या गलियों में न डालें, बल्कि नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए डस्टबिन और अन्य सफाई सुविधाओं का सही उपयोग करें।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए अपने परिवार और बच्चों को स्वच्छता के महत्व से परिचित कराए तथा कचरा प्रबंधन व्यवस्था में सक्रिय सहयोग दे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि फरीदाबाद को स्वच्छ और आकर्षक शहर बनाने का सपना तभी साकार होगा, जब प्रत्येक निवासी इस अभियान में समान रूप से भागीदारी करेगा।