अफसोस दिन हमारे गर्दिश में आरहे हैं, ज़ेवर तेरी ये प्यारी मुझको रुला रहे हैं - राम।
Faridabad News : कल रात विजय रामलीला के इतिहासिक मंच पर प्रभु राम मिले शबरी से। मुनि मतंग के कथन अनुसार शबरी भगवान राम का बरसो से इंतज़ार कर रही थी। भगवान ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण सहित उसको दर्शन दिए। प्रेम भाव के भूखे भगवान ने शबरी के हाथ से झूठे बेर खाये। शबरी की भूमिका में घनिष्ट वधवा और राम के रोल को सजीव करते कमल ने सबको भाव विभोर कर दिया। इसके बाद इसी मंच पर दिखाया गया राम और हनुमान का भव्य और मनोरम मिलन, इस दृश्य जीवंत करते हनुमान की भूमिका में कमिटी के महासचिव वैभव लड़ोइया नज़र आये, हनुमान जी ने कल श्री राम की इस रामायण में प्रथम प्रवेश किया जिसके लिए हवा में बैठे राम नाम जपते हनुमान की भव्य झांकी दर्शाई गयी। हनुमान ने राम और सुग्रीव की मित्रता करवाई। सुग्रीव बने गर्वित वाधवा ने जम के अभिनय किया। बाली का रोल निशांत ने निभाया। इसी मंच पर कल हुआ बाली वध और हनुमान की लंका को रवानगी। आज होगा लंका दहन।