श्रमिक सेवा एवं जागरूकता पखवाड़े में फरीदाबाद में आयोजित मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न - 32 उद्योगों से 700 से अधिक श्रमिकों ने दिखाया खेल कौशल फरीदाबाद, 19 सितंबर। हरियाणा सरकार द्वारा श्रमिक सेवा एवं जागरूकता पखवाड़ा दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े को सफल बनाने के उद्देश्य से हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा 18 एवं 19 सितंबर को मंडल स्तरीय औद्योगिक श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन सेक्टर-12, फरीदाबाद स्थित खेल परिसर में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में फरीदाबाद मंडल के लगभग 32 उद्योगों एवं संस्थानों से जुड़े 700 से अधिक श्रमिकों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें रस्साकशी (महिला एवं पुरुष वर्ग), कबड्डी (महिला एवं पुरुष वर्ग), वॉलीबॉल स्मैशिंग (पुरुष वर्ग) एवं वॉलीबॉल शूटिंग जैसी प्रतिस्पर्धाएँ शामिल थीं। प्रतियोगिता में शाही एक्सपोर्ट्स प्लॉट नं. 1, सेक्टर-28 फरीदाबाद की टीम ने महिलाओं की रस्साकशी में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं एचपीएल एडिटिव पलवल ने पुरुष वर्ग की रस्साकशी में जीत हासिल की। जेसीबी इंडिया प्रा. लि. फरीदाबाद ने कबड्डी (पुरुष वर्ग) में और शाही एक्सपोर्ट्स, मथुरा रोड फरीदाबाद ने कबड्डी (महिला वर्ग) में अपना दबदबा बनाए रखा। इसी प्रकार ओरिएंट इलेक्ट्रिक सेक्टर-6 फरीदाबाद ने वॉलीबॉल स्मैशिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि एचपीएल एडिटिव लिमिटेड पलवल ने वॉलीबॉल शूटिंग में जीत दर्ज की। इसके अतिरिक्त एथलेटिक प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग में बीसीएच इलेक्ट्रिक प्रा. लि. और महिला वर्ग में साता विकास, पलवल की प्रतिभागियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजन समिति ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ श्रमिकों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास के साथ-साथ उनमें टीम भावना और खेलों के प्रति उत्साह को भी बढ़ावा देती हैं।