इस शतरंज के खेल में राजन तुम हारे और मैं जीती

Faridabad News : विजय रामलीला कमेटी, मार्किट नंबर 1 के स्वर्णिण मंच पर कल हुआ भगवान राम को बनवास।  पहले दृश्य में प्रजा में रहते एक गरीब फरियादी (टेकचंद नागपाल), दशरथ (सुनील कपूर) के दरबार में अपने बच्चे के कातिल को सजा देने की गुहार लगाईं जिस पर दशरथ को अपने द्वारा की गयी श्रवण कुमार की हत्या याद आगयी, दशरथ ने दरबार से ऐलान किया की यदि राजा खुद कातिल है तो दूसरे का इन्साफ क्या करेगा, कल युवराज राम को राजा बनाया जाएगा और इस फरियादी और मेरा दोनों का इन्साफ होगा। इस मार्मिक दृश्य में कमेटी के चेयरमैन वा उपचयरमन दोनों ने हिस्सा लिया और अंत में कमेटी के महसचिव वैभव लड़ोइया मन्थरा के रूप में सामने आये जिन्होंने प्रण लिया की वो राम को राजा नहीं बन ने देगी।  दूसरे दृश्य में मन्थरा  ने कैकयी (घनिष्ट) के कान भरे और उसे राम के राजा बन जाने से जो होने वाली हानियां दिखाई, भड़की कैकयी ने प्रण लिया की भारत को अयोध्या का राज्य दिलवाएगी और राम को चौदह साल का बनवास देकर ही दम लेगी।  कमेटी के चेयरमैन सुनील कपूर एक बार पुनः दशरथ के किरदार में नज़र आये।  दर्शकों के प्रिय दशरथ से कैकयी ने अपने दोनों वर मांगे जिस पर महाराज दशरथ के विलाप ने पधारे जन समुदाय की आँखे नम कर दी।  आज इस मंच से भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण पधारेंगे बनों को।